न्यूज़ समय तक
कानपुर पुलिस कमिश्नर बी पी जोग दंड की पुलिस नही दे रही गांजा तस्करों को सही दण्ड
इसीलिए गांजा तस्कर मचा रहें हैं हुड़दंग
कानपुर थाना गोविन्द नगर अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के सी टी आई में फल फूल रहा नशे का काला कारोबार
नशे के काले कारोबार में महिलाएं भी नज़र आई लिप्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीले कपड़े में बैठी महिला का नाम मोनी बताया जाता है और लाल कपड़े वाली महिला मोनी की बुआ है जबकि इस नशे के काले कारोबार का मास्टर माइंड राजेन्द्र हैं
राजेन्द्र के बारे में बताया जाता हैं कि वो नशे के काले कारोबार की बड़ी डील करता है वहीं फुटकर बिक्री यह महिलाएं करती
वहीं सूत्र बताते हैं कि राजेन्द्र को स्थानीय पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए पुलिस कमिश्नर बीपी जोग दंड के कार्यकाल में नशे की दुनिया में वो अपना हुड़दंग मचाये हुए है
अब देखना यह है कि पुलिस कमिश्नर बीपी जोग दंड की पुलिस गांजा तस्करों दण्ड देगी या फिर यह तस्कर यूँही नशे की दुनिया मे हुड़दंग मचाते रहेंगे..??
न्यूज़ समय तक