न्यूज समय तक
न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर में कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश मामला।एडीजी रेलवे प्रकाश डी निरीक्षण करने घटनास्थल पहुँचे।
एडीजी प्रकाश डी ने मीडिया बात से करते हुए कहा
कुछ लोगों को हम लोगों ने चिन्हित किया है बहुत ही जल्द इसमें कार्रवाई होगीबहुत ही गंभीर घटना है,घटना को उतनी ही गंभीरता से हमने लिया है
एडीजी रेलवे ने कहा बहुत ही जल्द साज़िश का पर्दाफाश होगा
घटना से संबंधित सूचना लो जीआरपी के कंट्रोल रूम नंबर पर दे सकते हैं लाभप्रद सूचना देने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा।