न्यूज़ समय तक कानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोपी को बचाने के लिए दिया धरना
आरोपी को बचाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष कई भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ धरने पर मौजूद*,*कानपुर भाजपाइयों ने किया थाना घेराव, पुलिस की उचित कार्यवाही पर उठाए सवाल**अपराधिक मानसिकता का युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को गाड़ी ओवरटेक करने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके साथियों पर रौब दिखाकर चकेरी थाने में प्रशासन के सामने बेरहमी से पीटा**वहीं इसी मामले में क्षेत्रीय पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव के चलते पीड़ितों से ज़बरन करवा लिया था सुलह**वहीं जब पीड़ितों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी कानपुर कमिश्नरी में दी तो तत्काल उच्च अधिकारियों ने एसीपी को जांच सौंपी**एसीपी की जांच में सीसीटीवी फुटेज में थाने के अंदर घुस कर भाजपा नेता का पीड़ितों को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो सामने आया**वहीं इसी मामले को लेकर भाजपा नेता पर कार्यवाही की गई तो भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह आरोपी को बचाने के लिए थाने में धरना देने पहुंचे, लगभग 5 घंटे लगातार घरने में बैठे भाजपा नेताओं ने थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस घरने में प्रमुख रूप से विवेक शुक्ला, राजू जायसवाल, शानू शर्मा, पियूष सिंह, सोनू बाबा, अशोक मेम्बर, लालू पाल आदि लोग मौजूद रहे।