कानपुर ब्रेकिंग उधार वापसी ना मिलने पर 12 वीं के छात्र ने गंगा में लगायी छलांग।
न्यूज़ समय तक
कानपुर के दबौली का रहने वाला है पीड़ित छात्र।नगर निगम में तैनात दोस्त को 11000 रुपये और एंड्रॉयड मोबाइल दिया था उधार।शुक्रवार को रूपये देने का दोस्त ने किया था वादा।सुबह से कॉल ना उठाने से आहत छात्र ने पुल से गंगा में लगायी छलांग।घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था छात्र।गंगा में कूंदता देख नाविकों ने बचाई युवक की जान।जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगा पुल का मामला।