न्यूज़ समय तक
कानपुर प्राणी उद्यान का तितली पार्क आज से शुरू।**वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कानपुर प्राणी उद्यान को दी कई सौगातें। कानपुर के एलेन फॉरेस्ट में उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री दारा सिंह चौहान, व श्रीमती नीलिमा कटियार ने तेंदुए बाड़े का शिलान्यास किया और तितली पार्क का उद्घाटन किया। 257 लाख की लागत से तैयार किए गए तितली पार्क को अब दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। वही हर वर्ष की तरह इस बार भी वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है