न्यूज़ समय तक कानपुर पुलिस ने अपने सराहनीय कार्य से इंसानियत और कर्तव्य की एक अनोखी मिसाल पेश की है। यादव मार्केट चौकी के अंतर्गत बर्रा-2 के मनोहर नगर में एक युवक को अचानक अटैक आने से वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी नितिन कुमार और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए युवक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।इस घटना में चौकी प्रभारी की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने युवक को नई जिंदगी दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस के इस प्रयास की जमकर सराहना कर रहे हैं।डॉक्टर को अक्सर भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन इस बार कानपुर पुलिस ने यह साबित किया कि जब मदद की जरूरत हो, तो वे भी किसी भगवान से कम नहीं। यह घटना पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और सम्मान बढ़ाने का एक बेहतरीन उदाहरण है