सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमकानपुरअनोखाकानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

न्यूज समय तक

कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य बताते चलें लगातार पीआरबी जीरो 440 इस हफ्ते के अंदर कई लोगों की जान बचाने में सफल रही इसी कड़ी में आज नौबस्ता के हंस पुरम ऑफिस के पास रहने वाले पड़ोसी मुकेश सैनी पुलिस हेल्पलाइन 112 कॉल किया कि मेरे पड़ोस में रहने वाली ममता दीक्षित की बहू फांसी लगाने जा रही है और अपने आप को कमरे में 4 महीने बच्चे के साथ हैं जैसे ही सूचना मिलते ही पीआरबी जीरो 440 चंद मिनटों पर पहुंच गई और खिड़की से फांसी लगा रही महिला को समझाने का प्रयास किया और समझाने में सफल हो गई इसी तरह से दरवाजा खुलवाया और महिला की जान बच गई महिला से बातचीत करने पर महिला ने अपने पति को दोषी करार दिया और बताया कि मेरे पति आए दिन मुझसे मारपीट करते हैं गलत आरोप लगाते हैं इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन नौबस्ता में दी गई और पति को नौबस्ता थाने में भेज दिया गया है सास और बहू को भी थाने जाने के लिए बोला गया है इस मौके पर पीआरवी कर्मचारी एसआई भोले बाबू पाठक कांस्टेबल आशीष कुमार कांस्टेबल अनुराग शुक्ला व अर्चना जी मौके पर पहुंची इसके पहले भी कई सराहनीय कार्य टीम कर चुकी है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi