न्यूज़ समय तक
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर**गुडवर्क- बुलेटिन दिनांक-21.09.2023*1-कानपुर नगर के थाना चमनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को 500 ग्राम नाजायज चरस के किया गिरफ्तार विधिक कार्रवाई की जा रही है।2-थाना हनुमंत विहार पुलिस ने मु0अ0स0-199/23 धारा-306 भादवि में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।3-टीचर के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को हनुमंत विहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।4-मॉल कर्मी युवती से मारपीट एवं रेप करने के वाले तीन आरोपी को सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।5-थाना घाटमपुर पुलिस ने पॉक्सो में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया अन्य कार्रवाई की जा रही है।6-मोबाइल की चोरी/लूट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अदद मोबाइल किए बरामद अन्य कार्रवाई की जा रही है।