न्यूज़ समय तक
(जिलानी लियाकती)
कानपुर नवरात्रि नवमी के अवसर पर हरबंस मोहाल थाना प्रभारी द्वारा कराया गया कन्या भोज
न्यूज़ समय तक (जिलानी लियाकती)कानपुर नवरात्रि नवमी के अवसर पर हरबंस मोहाल थाना प्रभारी द्वारा कराया गया कन्या भोजजहां देश प्रदेश में हर तरफ त्योहारों का माहौल चल रहा है वही महानगर कानपुर शहर के अंदर हरबंस मोहाल थाना अंतर्गत थाना प्रभारी हरबंस मोहाल अरुण कुमार सिंह उनकी माता एवं उनकी पत्नी द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर नवमी के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को बुलाकर बड़े ही स्नेह और प्यार से उनके द्वारा कराया गया कन्या भोज जहां थाना प्रभारी हरबंस मोहाल अरुण कुमार सिंह की माता एवं उनकी पत्नी एवं स्वयं अरुण कुमार सिंह द्वारा कन्याओं को कन्या भोज के साथ-साथ उपहार भी बांटे गए एवं अरुण कुमार सिंह एवं उनके परिवार ने कन्याओं से आशीर्वाद भी प्राप्त किया थाना प्रभारी हरबंस मोहाल अरुण कुमार सिंह एवं थाना हरबंस मोहाल के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा इस कन्या भोज कार्यक्रम को सभी ने मिलकर छोटी प्यारी कन्याओं को बहुत ही स्नेह पूर्वक भोजन कराया यहां तक की अरुण कुमार सिंह ने अपने हाथों से स्वयं कन्याओं को भोजन परोसा थाना हरबंस मोहाल के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा इस कन्या भोज कार्यक्रम को बहुत ही प्यार और मोहब्बत के साथ संपन्न किया गया इस भव्य कन्या भोज कार्यक्रम में थाना प्रभारी हरबंस मोहाल अरुण कुमार सिंह उनकी माताजी उनकी पत्नी एवं हरबंस मोहाल थाने का समस्त पुलिस स्टाफ शामिल रहा सभी ने मिलजुल कर कन्या भोज के साथ-साथ कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और कन्याओं को उपहार दिए गए!
