न्यूज़ समय तक
जिला संवाददाता:(जिलानी लियाकती)
कानपुर नगर नहीं थम रहा है सड़क हादसों का दौर
थाना नौबस्ता
कानपुर नगर एक कहावत है हादसों का कोई टाइम एवं नियम नहीं होता शहर कानपुर के अंदर एक बार फिर देखने को मिला ट्रक एवं ऑटो की टक्कर आइए आपको बताते हैं कि कानपुर नगर में मछरिया चौराहे जोकि बहुत ही चहल-पहल वाला चौराहा है वहां एक बार फिर ऑटो एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई सूत्रों की माने तो मौके पर 2 से 3 लोगों की हुई मौत वहीं दूसरी तरफ ऑटो बिल्कुल ही चकनाचूर हो गया फोटो को देख कर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है के किस तरह की टक्कर हुई होगी क्या इस टक्कर के बाद कोई बचा भी होगा अगर इसी तरह से आए दिन इतने खतरनाक एक्सीडेंट होते रहे तो एक दिन वह आएगा कि सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा लोगों के दिल में खौफ बैठ जाएगा कि यदि वह घर से बाहर निकले तो उनकी जान को खतरा हो सकता है डर के मारे जनता खुलकर सड़कों पर नहीं निकल सकती शासन एवं प्रशासन क्या सड़क सुधार के लिए कोई नियम नहीं बना सकता
