न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात * *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद* *कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति पाये श्री मुकेश बाजपेई के कंधों पर स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।* ज्येष्ठता के आधार पर मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस श्री मुकेश बाजपेई (शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद कानपुर देहात) को उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति हेतु उपयुक्त पाये जाने एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के अनुमोदनोपरान्त उनके वर्तमान नियुक्ति स्थान पर ही उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। इस अवसर पर आज दिनांक 07.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा पुलिस कार्यालय में उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर वर्दी पर स्टार लगाकर बधाई देते हुये उत्साहवर्धन किया गया तथा उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, इसके साथ ही नए दायित्वों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ निर्वहन करने के दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर श्री संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।