न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात भाजपा सरकार ताना शाही अपनाते हुए लोकतांत्रिक अधिकारों का कर रही हनन : मुलायम सिंह यादव सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने कहा सपा अधिवक्ता सभा गरीबों शोषित वंचितों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगी* कानपुर देहात :रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव का कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल भेंट कर फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवम सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी अभय गुप्ता उर्फ चन्दन गुप्ता सहित सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कानपुर से एक निजी कार्यक्रम में कन्नौज जाते हुए रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव/जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को साइकिल भेंट कर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर ताना शाही अपनाते हुए लोकतंत्र की हत्या कर रही है।उन्होंने कहा कि सपा अधिवक्ता सभा गरीबों शोषित वंचितों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगी । उन्होंने कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण किसान मजदूर नवजवान बेहद परेशान देखा जा रहा और भाजपा निरन्तर झूठ बोलकर युवाओं को बेरोजगार कर उनके सपनों को चकनाचूर कर रही है ।उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 2027 विधान चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अभी से ही गांव गांव जाकर पिछड़ा दलित शोषित पीड़ितों नवजवानों किसानों को समाजवादी पार्टी की जनहित कारी नीतियों से अवगत कराकर पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दे। जिससे समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि रसूलाबाद में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह एक सम्मानजनक और गर्मजोशी भरा स्वागत है।जो पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।इस स्वागत के साथ अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह,छोटे लल्ला,अरशद खान,ऋषभ विवेक,नदीम,शिवा गुप्ता,अभिषेक श्रीवास्तव,शीलू वारिस सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।