न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति द्वारा कस्बा अकबरपुर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास। आज पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात श्री बीबी जीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा अकबरपुर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। महोदय द्वारा कस्बा में दुकानदारों से वार्ता की गयी तथा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना भोगनीपुर के कस्बा पुखरायां में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया। आम जनमानस को सुरक्षा / भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया गया।