बुधवार, मार्च 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर देहात जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए...

कानपुर देहात जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर सभी एमओआईसी व डिप्टी सीएमओ संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की करे साप्ताहिक समीक्षा : जिलाधिकारी* *सीवियर एनीमिया व हाईरिस्क प्रसव की लगातार करे मानीटरिंग।*जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी व डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि विभाग अन्तर्गत संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा करे, जिन कार्यक्रमों के संचालन में कोई कमी पायी जाये उस पर विशेष जोर देकर कमियों को दूर कराया जाये। संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों रेण्डम चेकिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने सीवियर एनीमिया व हाईरिस्क प्रसव की लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कराया जाये, साथ ही मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने पर विशेष जोर दिया जाये। मातृत्व मृत्यु के कारणों का पता कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सभी निजी अस्पतालों से मातृत्व मृत्यु दर सम्बन्धी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के अन्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त रहे। फैमली प्लानिंग, आभा आईडी आदि का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाये। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने व आशाओं के मानदेय का समय से भुगतान कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करे। बैठक में टीकाकरण, टीवी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। तृतीय पक्ष डब्ल्यू एचओ, यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान अन्तर्गत कार्ययोजनानुसार विभिन्न विभाग आपस में समन्वय करके साफ-सफाई व अन्य गतिविधियां समयान्तर्गत करें। जिलाधिकारी ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी अस्पतालों में अतिरिक्त इमरजेंसी बेड लगाने, वर्न यूनिट में सभी आवश्यक सुविधायें दुरस्त करने तथा डाक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएमएस महिला वंदना सिंह, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments