न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात खबर कानपुर देहात से आ रही हैं जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की गुंडई आई सामने मृतक के परिजनों के साथ कि मारपीटअसलहा प्रदर्शन कर दबाव बनाने का परिजनों ने लगाया आरोपसड़क हादसे में मृतक के शव को मोरचरी में रखवाने के दौरान बेखौफ गार्डो ने की मारपीटजिला अस्पताल में तैनात बेखौफ दबंग प्रवत्ति के सुरक्ष गार्ड दे सकते है बड़ी घटना को अंजामजिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक खालिद रिजवान ने बवाल खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ासंविदनशील स्थान पर तैनात किए गए संवेदनहीन सूरक्षा गार्ड आये दिन मरीज और तीमारदारों के साथ करते है अभद्रता और मारपीटअकबरपुर जिला अस्पताल का मामलाबाईट – अभिषेक शुक्ला ( मृतक के परिजन )बाईट – खालिद रिजवान ( मुख्य चिकित्सा अधीक्षक )