मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरकानपुर देहात के ब्लॉक संदलपुर में आने वाली ग्राम पंचायत सहनीपुर में...

कानपुर देहात के ब्लॉक संदलपुर में आने वाली ग्राम पंचायत सहनीपुर में आम जनता जुझ रही पीने के पानी से

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा*कानपुर देहात के ब्लॉक संदलपुर में आने वाली ग्राम पंचायत सहनीपुर में आम जनता जुझ रही पीने के पानी से* *क्योंकि ग्राम पंचायत सहनीपुर में लगे ज्यादातर सरकारी हैंडपंपों में दबंगों ने अपनी दबंगई से* *सरकारी हैंडपंपों में डाल रखी है समर सेवल की मोटर जिससे ज्यादातर मोहल्ले के लोग जूझ रहे इस गर्मी में पानी के संकट से आपको बता दे सरकारी हैंड पंपों में समर सेवल डालने वाले की दबंगई से नहीं कर पा रहा कोई* *शिकायत कानपुर देहात ब्लॉक संदलपुर में उच्च अधिकारियों के पास शिकायती पत्र तक देने से डरती है आम जनता कब तक योगी सरकार में इन दबंगों के भय से डरती रहेगी जनता घर घर पानी घर घर बिजली देने का* *वादा को सहनीपुर के दबंग गरीब जनता पर कर रहे जुल्म कब तक भोली भाली जनता इन दबंगों के पैर के नीचे गुजारती रहेगी अपनी जिंदगी पानी की किल्लत से परेशान गरीब जनता* *दबंगों ने सरकारी हैंड पंपों में समर डालकर अपना व्यापार किया शुरू 500 रुपया महीना दो और भरो पानी कब तक इस* *गर्मी में जनता पानी की किल्लत से रहेगी परेशान सूबे के मुखिया के अरमानों पर पानी *फेरने का काम कर रहे संदलपुर *ब्लॉक के ग्राम पंचायत सहनीपुर के दबंग***अब देखने वाली बात यह होगी* *इस खबर के माध्यम से ग्राम पंचायत सहनीपुर में सरकारी हैंडपंपों में पड़ी समर सेवल निकलवाई जायेगी या यूंही गरीब जनता पानी की किल्लत से इस भीषड़ गर्मी में रहेगी परेशान*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments