कानपुर देहात के परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा शुरु, पहले दिन बच्चो को दिलाई गई शपथ
जिले में बीएसए रिद्धि पाण्डेय के निर्देशन में हुई शुरूआत, बताया 15 दिन तक चलेगा अभियान, अलग अलग दिन आयोजित होगे कार्यक्रम, बच्चो को स्वच्छता के प्रति किया जायगा जागरूक
ओम जी पाठक “अकिंचन”
कानपुर देहात
कानपुर देहात के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया। पखवाड़े के तहत 15 सितंबर तक विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बीएसए रिद्धि पाण्डेय ने बताया की कार्यक्रमों के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पहले दिन स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जनपद के समस्त विद्यालयो में स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों को शपथ दिलाई गई। शिक्षको ने बच्चों को शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया।कहा कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। खासकर बारिश के बाद एक स्थान पर पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके चलते मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियां पांव पसार लेती हैं। जरूरी है कि हम स्वच्छता का खास ध्यान रखें। अच्छी तरह से हाथ धोने के बाद ही खाना खाएं।