कानपुर थाना रायपुरवा चंद्रिका देवी के पास लग रहे दशहरा मेले पर पुलिस रही तैनात
न्यूज़ समय तक कानपुर पुरवा कानपुर चंद्रिका देवी मंदिर में दशहरा पर्व पर रामलीला के शुभ अवसर पर अनवरगंज एसपी अभिषेक कुमार राहुल तथा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सी अवधेश कुमार हसन बेदी और साथ में पूरे थाने की टीम पूर्णतया से मेला में मुस्तैद रही और किसी भी अनहोनी घटना होने के लिए अपने सिपाहियों को मुस्तैद रखा और चप्पा चप्पा पर पहरा दिया सभी को दशहरे की पावन पर्व पर भाईचारा बना रहे यह संदेश दिया
