न्यूज़ समय तक
कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ पूर्व विधायक द्वारा किया गया, बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता कर दिखाई अपनी ताकत
आज कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी श्याम नगर कानपुर के तिकोनिया पार्क में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी संरक्षक व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार द्वारा की गई, इसके साथ ही दौड़ कर रहे बच्चों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया।
आपको बता दें कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी द्वारा पुलिस व आर्मी के छात्रों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ मेडिकल फिटनेस हेतु सक्षम बनाती है तथा अग्निवीर परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराती है इसके साथ ही छात्रों के रहने, खाने हेतु आवास सहित व्यवस्था दिल्ली एजुकेशन सेंटर डी ब्लॉक श्याम नगर कानपुर में सभी सुविधाओं के साथ कराती है उक्त प्रशिक्षण संस्थान वर्ष 2000 से लगातार कार्यरत है जिसकी प्रधानाचार्य डॉक्टर पदमा जी हैं आज उक्त प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैंट विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया, श्याम नगर पार्षद नीलम शुक्ला, पार्षद पति उमेश शुक्ला, पूर्व विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट अरविन्द सिंह चौहान, रामा इलेक्ट्रॉनिक से सुदीप मिश्रा, भाजपा वार्ड मंडल अध्यक्ष अमरीश जायसवाल, दीपक पब्लिक स्कूल मैनेजर महेश तिवारी, कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी प्रधानाचार्य डॉक्टर पदमा, डायरेक्टर सौरभ शुक्ला, फिजिकल ट्रेनर कोच आदित्य शुक्ला, एकेडमी सुपरविजन इंचार्ज अंशुमान कटियार, एकेडमी संरक्षक एडवोकेट ज्ञानेंद्र कटियार, सुनील कटियार, शिवानी, अंशिका, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, अमर वर्मा, रोहित बनौदिया, सुनील कुमार ने प्रमुख रुप से कार्यक्रम संचालन में अपना योगदान प्रदान किया।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकेश तथा दूसरा स्थान श्याम व तीसरा स्थान राजू ने लाकर एकेडमी का गौरव बढ़ाया सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थिति पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया ने उपस्थित सभी बच्चों के बीच वादा किया की बच्चों के खेलने व फिटनेस के लिए पार्क की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी इसे साफ सफाई के साथ-साथ पूर्ण रूप से तैयार किया जाएगा ताकि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसके साथ-साथ पार्क का सुंदरीकरण करने के लिए उपस्थित पार्षद से निवेदन किया कि वह पार्क का सुंदरीकरण कराने में अपना योगदान प्रदान करें और जो सहयोग मुझसे चाहें वह सहयोग करने के लिए मैं बचनबद्ध हूं इसके साथ ही एकेडमी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी लेता हूं।
आइए जाने पूर्व विधायक से खास बातचीत में बच्चों व एकेडमी को लेकर क्या कहा रघुनंदन सिंह भदोरिया जी ने