सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर..जल्द ही कानपुर वाशियो को मिल सकती है जाम से निजात

कानपुर..जल्द ही कानपुर वाशियो को मिल सकती है जाम से निजात

न्यूज़ समय तक ब्रेकिंग कानपुर..जल्द ही कानपुर वाशियो को मिल सकती है जाम से निजात गोल चौराहा से आईआईटी कल्याणपुर तक जीटी रोड को 6 लेन बनाने की कवायद तेज हो गई है। एनएच पीडब्ल्यूडी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट अगले माह पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भेजी जाएगी। वहां से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जाएगी। जीटी रोड पर जाम बड़ी समस्या है। आए दिन अतिक्रमण हटाने को अभियान तो चलता है पर दो चार दिन स्थिति ठीक रहती है और फिर दुकानें सज जाती हैं। जाम में कभी कभी एम्बुलेंस और इमरजेंसी जैसी कई गाड़िया फंस जाती है जिसमें समय पर न पहुंचने पर जान पर बन जाती है रावतपुर स्थित हृदय रोग संस्थान तक भी जाम लगता है। यहां रोड तक अवैध अतिक्रमण होने और अवैध तरीके से वाहन खड़े होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है कल्याणपुर स्थित मेट्रो स्टेशन से इंद्रा नगर मोड़ तक जाम की स्थिति भयावह रहती है। पनकी क्रासिंग पर भी खूब जाम लगता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi