ब्रेकिंग न्यूज
न्यूज समय तक कानपुर गढ़ेवा मोहसिनपुर प्रसिद्ध माता रानी के मंदिर पर अकाशी बिजली गिरी, शिखर पताका को नुकसान, कोई हताहत नहीं,श्रद्धालु नतमस्तक**ब्यूरो चीफ शुभम सिंह चंदेल*कानपुर नगर के अंर्तगत बिधनू के ग्राम गढ़ेवा मोहसिनपुर में प्रसिद्ध दुर्गा माता रानी का मंदिर पर रविवार सुबह 7:30 को आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मंदिर के शिखर पर लगे पटाका को नुकसान पहुंचा और मन्दिर की छते और दीवार भी चटकी इस घटना से कोई हताहस नहीं हुआ ग्रामीणों का मानना है की माता रानी ने बड़ी अन होनी को होने से रोका और आपने ऊपर ले लिया जिससे भक्तो की आस्था और विश्वास अटूट हो गई सभी ग्राम के लोग माता रानी के मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और जयकारे भी लगाए।
