मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर गंगा बैराज पर मछली माफिया कर रहे अपनी जान से खिलवाड़

कानपुर गंगा बैराज पर मछली माफिया कर रहे अपनी जान से खिलवाड़

न्यूज़ समय तक कानपुर गंगा बैराज ब्रेकिंगकानपुर के गंगा बैराज पर मछली माफिया कर रहे अपनी जान से खिलवाड़।कानपुर के गंगा बैराज में नहीं थम रहा मछलियों का अवैध शिकार,पुलिस प्रशाशन वही दिखा बेकार।वही सिंचाई विभाग के दर्जनों सिक्यूरिटी गार्ड बने मूकदर्शक मछुआरों को दे रकखी अंदर जाने की खुली छूट,अगर होता है कोई हादसा तब कौन होगा जिम्मेदार।अटल घाट पर खड़ा सरकारी स्टीमर प्रशाशन और जिम्मेदार अधिकारियों को मुंह चिढ़ाता आया नजर,स्टीमर होने के बाबजूद लगातार हो रहा मछलियों का शिकार।गंगा नदी में जो मछलियों को मत्स्य विभाग की तरफ से नैनी और कतला मछलियां छोड़ी जाती है ताकि गंगा नदी की गंदगी खत्म हो सके,उनको भी पापियों ने बनाया अपना आहार।गंगा बैराज में रोजाना कई कुंतल मछलियों का होता है शिकार,जिससे अच्छा खासा चल रहा है व्यापार,आखिर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कब तक अपने आंख कान में तेल डाल कर होने देगी शिकार,रोजाना कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को कुंभकर्णी नीद से जागने का प्रयास कर रहे है पत्रकार।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments