न्यूज़ समय तक संवाददाता विपिन कुमार
कानपुर पार्षद के चुनाव में वार्ड एक राय पुरवा के डिप्टी पड़ाव चौराहा पर लगे मंच पर लक्ष्मी पुरवा के पार्षद प्रत्याशी को माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव जी ने धीरेंद्र उमराव को जीतने का अपना आशीर्वाद दिया तथा क्षेत्र की जनता से अपील की नेता नहीं है आपका बेटा है सहयोगी जन रामू अहिरवार अनवर फैयाज इकबाल मंसूरी दानिश खान किस गौतम रिंकू बाजपेई राजेश प्रजापति नफीस आनंद साहू गुड्डू गुप्ता संजय भाई आकाश गौतम जीतू भाई राजू गुप्ता संजू वर्मा पवन कनौजिया दीपू वर्मा पंकज कल्पना राज लक्ष्मी देवी रंजना कोरी कई महिलाएं भी मौजूद रहे और जिताने का वादा भी किया
