न्यूज़ समय तक
कानपुर
चौबेपुर थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर जारी शिवराजपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत हिंदूपुर मजरा गोविंदपुर में महिला गुड्डी देवी पत्नी राकेश खेत में चराने गई बकरी मुन्ना सन ऑफ पप्पू ने बकरी चराते समय महिला से छेड़छाड़ व मारपीट की महिला को धमकी देते हुए थाने में रिपोर्ट करोगे तो गला काट के फेंक देंगेयह देदू पुर का है मुन्ना यादव सन ऑफ पप्पू यादव जैसा कि चौबेपुर थाने में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया गया लेकिन पीड़ित का कहना है तो पुलिस ने अभी तक नहीं किया गिरफ्तार अपराधी किस्म का व्यक्ति अभी तक पुलिस गिरफ्त से है बाहर कब होगी ऐसे अपराधियों पर दंडात्मक कार्यवाही