संवाददाता दर्गेश
न्
न्यूज़ समय तक कानपुर के रियासी इलाका घंटाघर से सटा हुआ स्टेशन के पास कलेक्टर गंज में लगी भीषण आग लगातार भीषण गर्मी पड़ने से तथा शार्ट सर्किट होने से एक महीने में लगभग 10 जगह पर कानपुर में आग लग चुकी है तथा करोड़ का नुकसान हो चुका है बताते चले अभी कलेक्टर गंज क्षेत्र में रुई के गोदाम में भीषण आग लगी हुई है फायर विकेट की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है आग काबू में किया जा रहा है ज्यादातर इस इलाके में बास से बनी हुई दुकान होने से आग ज्यादा तीव्रता से बढ रही है कई लाख रुपए का नुकसान संभावना बताई जा रही है फिलहाल अभी खबर लिखे जाने तक आग को काबू में नहीं किया जा सका फायर विकेट के कर्मचारी आपको काबू करने में लगे हुए हैं