न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा *कानपुर के ओंकारेश्वर मंदिर जवाहर नगर से पोथी यात्रा निकली* आज ओंकारेश्वर मंदिर जवाहर नगर कानपुर से पोथी यात्रा श्री अवधेश कुमार मिश्रा व्यास जी के द्वारा निकल गई जो बालाजी चौराहा होते हुए पांच मंदिरों के दर्शन करते हुए पुणे ओंकारेश्वर मंदिर में जाकर समापन हुआ द्वितीय दिन की कथा की में पंडित अवधेश मिश्रा जी ने राम कथा में श्री शिव जी की विवाह का वर्णन किया जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान राम स्वयं प्रकट होकर के शिवजी से विवाह करने के लिए कहा मना करने पर शिव जी ने कहा कि आपके कहने पर सती से मैं विवाह किया जिन्होंने मेरी बात नहीं मानी और आपकी परीक्षा लेने के लिए चल पड़ी और पिता के घर ना न जाने के लिए कहने पर नहीं मानी और पिता के घर गई और सती हो गई अब हमें बैरागी हो गया है अब हमें विवाह नहीं करना है राम जी ने कहा की प्रभु शरीर नष्ट हुआ है लेकिन उनका पुनर्जन्म हिमाचल के यहां हो गया है अतः आप हिमालय पुत्री से विवाह करें इस सुंदर वर्णन को करते हुए महाराज जी ने पूरी कथा सुनाई है कथा और कलश यात्रा में उपस्थित श्री पंडित अभिषेक मिश्रा जी एवं श्री राजा शंकर दुबे जी अध्यक्ष आरके नगर जीटी रोड व्यापार मंडल संजय वर्मा ओम जी श्याम जी वंदना मिश्रा जी एवं प्रमिला दुबे जी आदि उपस्थित रहे कथा निरंतर 9 दिन तक चलती रहेगी जय श्री राम
