न्यूज़ समय तक
कानपुर के एलआर किड्स स्कूल में “लालमणि वर्मा” ने किया ध्वजा रोहण

कानपुर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जगह जगह पर ध्वजारोहण किया गया वहीं इसी क्रम में कानपुर के आवास विकास 3 सराय चौराहा कल्याणपुर स्थित एलआर किड्स स्कूल में भी लालमणि वर्मा ने आज सुबह ध्वजारोहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। वहीं एक निजी चैनल के पत्रकार विजय अग्निहोत्री भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने तथा छोटे छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र वर्मा उनकी पत्नी आरती सेठ अध्यापक गौरी,अमृता,सुप्रिया,काजल,संगीता,दीपक और शिवम अग्निहोत्री उपस्थित रहे।।