न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर केपीएम हॉस्पिटल की छत गिरने से कर्मचारी बार-बार बचा
कानपुर कमलापत मेमोरियल चिकित्सालय कानपुर नगर जो कि बिरहाना रोड स्थित है
केवीएम हॉस्पिटल की बाथरूम की छत गिरने से कर्मचारी जो बाथरूम में मौजूद था वह बार-बार बचा
इस लापरवाही को देखते हुए केपीएम हॉस्पिटल के केपीएम अधीक्षक इसको नहीं ले रहे संज्ञान में
केपीएम हॉस्पिटल की दीवारें और छत जर्जर हैं जिससे कभी भी कोई इससे बड़ी घटना हो सकती है
डॉक्टर कर्मचारी इस घटना के बाद दहशत में हैं केपीएम हॉस्पिटल में इस तरह तो मरीजों की जान का भी खतरा नजर आ रहा है