न्यूज़ समय तक कानपुर__कुल्हाड़ी से काटकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।प्लॉट बेचने के विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की।पत्नी की हत्या के बाद पति ने रेल से कटकर सुसाइड का प्रयास किया।घायल आरोपी पति को आरपीएफ ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।एडीसीपी साउथ समेत थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाएं।मृतका के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस।साउथ ज़ोन के गुजैनी थानाक्षेत्र के पैपौरी गाँव की घटना।