न्यूज़ समय तक(जिलानी लियाकती)कानपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा नाना राव पार्क में शुल्क मामले में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन कानपुर महानगर में कांग्रेसियों का कहना है की देश का ऐतिहासिक स्थल नाना राव पार्क मे अब मॉर्निंग वॉकर्स पर भी सरकार ने शुल्क लगा दिया अब ऐसा प्रतीत होता है की सरकार सांस लेने पर भी शुल्क लेगी लेकिन जब तक हम कांग्रेसी हैं ऐसा जुल्म जनता पर ना होने देंगे यह प्रकृति हमारी हैं और हमारी रहेगी इसी के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर सभी कांग्रेस जनों ने जिलाधिकारी से मिलने गए जहां जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में कांग्रेसियों ने एसीएम २ को ज्ञापन दीया कानपुर कांग्रेसियों द्वारा यह भी कहा गया की तुरंत मॉर्निंग वॉकर्स पर लगने वाले शुल्क के नियम को वापस लिया जाए नहीं तो शहर कांग्रेस कमेटी जन आंदोलन करेगी
