मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर एक बार फिर हुआ खूनी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा एक...

कानपुर एक बार फिर हुआ खूनी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा एक मासूम बच्ची समेत चार की मौत 9 गंभीर रूप से घायल

*कानपुर एक बार फिर हुआ खूनी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा एक मासूम बच्ची समेत चार की मौत 9 गंभीर रूप से घायल*

*संवाददाता शुभम सिंह चंदेल*

थाना बिधनू के अंतर्गत खूनी सागर हाईवे हमीरपुर रोड बिधनू अफजलपुर मोड़ के पास पिकअप और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत से हुआ यह भयंकर भीषण दर्दनाक सड़क हादसा जिसमें एक मासूम बच्ची समेत चार की मौके पर मौत हो गई और नौ गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल हैलट में हो रहा हैयह सड़क हादसा पिकअप और डंपर की टक्कर से हुआ कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप और घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ आ रहा डंपर से हुआ ये बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा इस घटना के दौरान पिकअप में 12 से 15 लोग सवार थे इस घटना में एक ट्रैक्टर ट्राली भी घटाना स्थल पर रोड़ किनारे जा घुसा लोगो के द्वारा बताया जा रहा है की यह ट्रैक्टर भी ओवरटेक कर रहा था इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युमन कुमार सिंह ने अपनी पुलिस की टीम के साथ सभी घायलों को निकाल कर सीएचसी बिधनू ले गए जहां डाक्टरों ने एक मासूम बच्ची समेत 4लोगो को मृत घोषित कर दिया और 9 घायलों को जिला अस्पताल हैलट रिफर कर दिया हादसे में घायलों को ईलाज हेतु हैलट अस्पताल लाया गया हैं और मृतकों के शवों को पोस्मार्टम हेतु हैलट मोर्चरी में रखवा दिया गया हैबिधनू पुलिस के सभी पुलिस स्टॉफ ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को आपने हाथो में ले ले कर बहुत जल्दी जल्दी कार्यवाही कराई और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया और ईलाज सुरु करायाआला अधिकारियों समेत थाना स्वरुपनगर, गोविंदनगर, नौबस्ता और बिधनू थाने से भरी पुलिस बल हैलट अस्पताल में मौजूद नियमानुसार अवैश्यक कार्यवाही की जा रही है*मृतक-*1.सादिक पुत्र मुन्ना नि0 भदरसा, घाटमपुर, कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष2.सहनाज पत्नी सादिक नि0 उपरोक्त उम्र 45 वर्ष3.हाजरा पत्नी बुदरतदीन नि0 घुमउपुर, सेन पश्चिम पारा उम्र 42 वर्ष4.गोलू पुत्री तौफीक नि0 कस्बा भोगनी पुर उम्र 4 वर्ष*घायल-*1.शिव देवी पत्नी जय सिंह निवासी हरंशपुर उम्र 27 वर्ष2.अज्ञात उम्र 40 वर्ष3.अनीस अहमद पुत्र रफीक नि0 घाटमपुर उम्र 34 वर्ष4.नसरुद्दीन उम्र 27 वर्ष5.कुदरत पुत्र शकील नि0 कमालपुर उम्र 44 वर्ष6.फुकरान पुत्र अच्छन नि0 छालपुर उम्र 27 वर्ष7.मुस्तकीम पुत्र चांदबाबू नि0 घाटमपुर उम्र 23 वर्ष8.सदाम पुत्र छुन्ने नि0 घाटमपुर उम्र 27 वर्ष9.शिफा पुत्री तौफीक उम्र 1.5 वर्ष

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments