न्यूज समय तक
संवाददाता शिवकरन शर्मा
कानपुर उत्तरीपुरा में फूड इंस्पेक्टर ने कई दुकानों पर की छापेमारी।
पाल दूध डेरी सहित कई दुकानों के भरे गए सैंपल।
छापेमारी के दौरान फूड इंस्पेक्टर व दूध डेरी मालिक की सेटिंग का वीडियो हुआ वायरल।
दूध डेरी मालिक ने वीडियो में खुद कबूली दूध में पानी मिलाने की बात।
फूड इंस्पेक्टर ने कार्यवाही के नाम पर की खानापूर्ति।
ग्राहकों के जीवन से दूध डेरी मालिक कर रहा खिलवाड़।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा कस्बे का पूरा मामला।