न्यूज समय तक कानपुर आवासीय कॉलोनी में लगी भीषण आग।नवाबगंज थानाक्षेत्र में सनातन धर्म कॉलेज की आवासीय कॉलोनी में मचाया आग ने तांडव।सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर कर्नल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी तुरंत पहुंची घटना स्थल पर।**कड़ी मशक्कत व सूझ बुझ से फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू।**आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।**कोई जनहानि की सूचना नही है।*