न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर आरटीओ ऑफिस की दबंगई आई सामने तथा पत्रकार से की अभद्रता
कानपुर आरटीओ ऑफिस में दलाल रेहान नामक व्यक्ति की आरटीओ प्रशासन की बाइट ले कर लौट रहे पत्रकार पर किया हमला,
आपको बताते चलें कि कानपुर नगर आरटीओ ऑफिस में दलालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था परंतु प्रतिबंध होने के बावजूद भी आरटीओ कार्यालय में आगंतुकों से अधिक आरटीओ परिषर में दलालों का बोलबाला है,
जिसकी खबर चलाने एवं आरटीओ महोदय की बाइट लेने गए पत्रकार को देख कर सभी दलालों ने कार्यालय में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बुलाकर पत्रकार को घेर लिया और धक्कामुक्की करते हुए मोबाइल छीन लिया तथा गाली गलौज करते हुए फर्जी मुकदमे एवं आरटीओ में दोबारा देखने पर जान से मारने की धमकी एवं आरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार के ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी ने कोषागार की वीडियो बनाने का फर्जी आरोप लगाते हुए वीडियो डिलीट करने की कोशिश एवं कुछ वीडियो को कर दिया डिलीट जिसके बाद सरकार को आरटीओ राजेश कुमार ऑफिस ले जाया गया जहां पर पत्रकार के साथ आरटीओ राजेश कुमार एवं प्रशासन सुधीर कुमार तथा उनके कर्मचारियों ने की तथा द्वारा आरटीओ प्रांगण में आने पर फर्जी फंसाने की धमकी,
आपको बता दें कि पत्रकार रेहान नामक व्यक्ति के द्वारा सरकारी कार्यालय के अंदर सरकारी फाइलों के साथ छेड़खानी की वीडियो पर आरटीओ राजेश कुमार से बयान लेने गया था जिसकी सूचना होने पर आरटीओ प्रांगण में सभी दलाल एकत्रित हुए और सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से की पत्रकार के साथ अभद्रता
मामला कानपुर नगर के आरटीओ कार्यालय का
संवाददाता श्याम दुबे की रिपोर्ट