न्यूज समय तकब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ।यह हमारे कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों लिए गर्व का क्षण है कि अब हमें स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता से सुसज्जित एक ऐसा स्टेशन मिला है, जो न केवल सुविधाओं में अव्वल है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की सोच को भी साकार करता है।इस ऐतिहासिक अवसर पर मेरे साथ कई अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सम्माननीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस गौरवशाली पल को साझा किया।स्टेशन की मुख्य विशेषताएं संस्कृति व वास्तुकला से प्रेरित भवन दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं विश्वस्तरीय पार्किंग और प्रतीक्षालय- सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और हरित क्षेत्र की समुचित व्यवस्था- यह केवल स्टेशन नहीं, नए भारत का प्रवेश द्वार है।