थाना कल्याणपुर अपडेट
न्यूज समय तक
दबोचे गए दो वारंटी अपराधी
दोनों अपराधी हैं पति पत्नी
कल्याणपुर पुलिस ने 27 नवंबर को वारंटी बबलू बढ़ई को किया गिरफतार
दूसरे दिन अभियुक्त बबलू की पत्नी पार्वती को भी लिया हिरासत में
अपराधी पति पत्नी काफी समय से कानून की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस को दे रहे थे चकमा।
दोनों को कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।
महिला उप निरीक्षक यू टी रुचि कुशवाहा, उप निरीक्षक यू टी रोहित कुमार दुबे व महिला कांस्टेबल उपासना मिश्रा ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।