न्यूज़ समय तक
विनोद दीक्षित रपोर्टर
नया शिवलीरोड, महिला होटल तिराहा के पास, बालाजी भोजनालय के ऊपर स्थित युग शिला प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय…आज दोपहर युग शिला प्रॉपर्टी डीलर के मुख्य कार्यालय तथा पास ही स्थित प्रोपराइटर श्री अनीश अहमद के कार्यालय में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।इस आगजनी में कार्यालय में रखा सोफा, अलमारी, कुर्सी, मेज एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। मौके पर पुलिस एवं फायर टेंडर की तत्परता तथा स्थानीय जनता की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।