कमासी गाँव मे चल रही श्रीमदभागवत कथा
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर।अमौली विकास खंड के कमासी गाँव मे चल रही श्रीमदभागवत कथा के तृतीय दिवस आचार्य राघव जी महाराज ने भगवान के अवतारों की कथा प्रसंग सुनाएँ।कथा मे युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,पवन पांडेय,अमित पांडेय ने व्यास पीठ में पूजन आरती मे शामिल हुए।कथा व्यास ने कहा जो कलियुग मे भवसागर से पार होना चाहते है तो हरि भजन करिये।भौतिक युग मे कार्य से समय निकाल मन की शांति के लिए प्रभु भजन को दिनचर्या मे शामिल करना होगा।आज विदेशी राधे राधे हरे राम हरे कृष्ण गा रहे गली गली घूम रहे और हम अपनी धर्म-संस्कृति से विमुख होकर पाश्चत्य संस्कृति को अपना रखे।आजकल के बच्चे घुटना प्रणाम कर रहे छूते नही चरण,मस्तक पर हाथ नही लगता केवल वक्ष स्थल तक ये क्या है यही हमारी संस्कृति से दूरी है जो आज दिख रही है।संस्कारों को बचाने के लिए संस्कृति को बचाना होगा।कथाओ से हमे यही सीख मिलती है की हम अपनी संस्कृति को बचाने को जागरूक रहे।कलियुग मे हरि नाम भजन मे ही जीवन का उद्धार निहित हौ।आचार्य पुष्पेंद्र चतुर्वेदी एवं निखिल मिश्र ने पूजन कराया।परीक्षित ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहपत्नी गीता द्विवेदी सहित पवन पांडेय,अमित पान्डेय,सौरभ द्विवेदी,कृष्णा तिवारी,अनुपम मिश्र,मयंक द्विवेदी आदि रहे।कथा समापन पर आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।