न्यूज़ समय तक कलयुग में बदल गई रिश्तों की परिभाषा।चाचा हुआ भतीजा के खून का प्यासा
मामला थाना काकादेव के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र का**शास्त्री नगर काली मठिया के आगे अगल बगल है चाचा भतीजे की फुटवियर की दुकान**पुराने मनमुटाव ने दिखाया खूनी रंग चाचा भतीजा में हो गई जंग**माहीप कटियार व पत्नी संध्या ने दो कर्मचारियों के साथ लोहे की रॉड से कर दिया ओम कटियार,रचना कटियार संजीव कटियार पर जानलेवा हमला**सबको मरणासन्न कर के महीप कटियार दुकान बंद कर के पत्नी के साथ हुआ फरार।**परिजन व पड़ोसी आनन फानन में घायलों को ले गए हैलट अस्पताल**ओम कटियार गंभीर रूप से घायल रचना कटियार का टूटा हाथ और संजीव भी गंभीर रूप से घायल**शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज हैलट में मौजूद रहे।**घायलों की गंभीर हालत देखते हुए परिजन घायलों को ले गए रीजेंसी हॉस्पिटल**घायलों का इलाज जारी हालत चिंताजनक*