कानपुर
न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग कलयुगी माँ ने मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट कानपुर के थाना रेल बाजार अंतर्गत सुजात गंज चौकी क्षेत्र के नई बस्ती सुजात गंज चौराहा पर रहने वाली कलयुगी मां ने बच्चे को उतारा मौत के घाट परिजनों का आरोप है कि 25 दिन पहले जुड़वा बच्चे हुए थे जिनका इलाज कराया गया था आज सुबह जुड़वा बच्चे इसमें जिसमे एक बेटा एक बेटी हुई थी , बेटी की सुबह मौत हो गई थी मां अपने मायके चली गई थी दोनों बच्चों को दादी पाल रही थी बेटी की मौत होने पर मां शना को बुलाया गया था जिसमे माँ ने अपने बेटे को छीन कर दबा कर मार दिया और वहाँ भाग गई ऐसा बच्चो की दादी ने बताया । सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच