कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा विसर्जन उत्सव यात्रा
न्यूज़ समय तक कानपुर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम गुरुवार 7 नवंबर को अटल घाट पर होगा। विसर्जन यात्रा दोपहर 1 बजे द चाट चौराहा विलियम्स अपार्टमेंट से मूर्ति एकत्रित कर प्रारंभ होकर , पशुपतिनाथ मंदिर विकास नगर, त्रियंबकेश्वर मंदिर मकड़ी खेड़ा एवं बाबा बर्फानी मंदिर मकड़ी खेड़ा सी एन जी पंप के सामने से मूर्तिया एकत्रित कर दोपहर 2:30 बजे अटल घाट पर पूजन व विधि विधान से विसर्जित की जाएंगी।आयोजक सुरेंद्र सिंह राठौर (संरक्षक)कल एक स्वैच्छिक संस्था डा विपिन शुक्ला सचिव, डा सारिका त्रिवेदी उपाध्यक्ष,हरिशंकर सदस्य,विजय बहादुर सदस्य,भानु प्रताप प्रबंधक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल गंगागंज पनकी,आदि उपस्थित रहेंगे।