न्यूज़ समय तक
लखनऊ
कम राजस्व वसूली ने पावर कॉरपोरेशन की मुश्किलें बढ़ाई कम राजस्व से बिजली खरीद प्रभावित होने की आशंका जितने की खरीदी जा रही बिजली उतनी भी राजस्व वसूली नहीं राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में 1 से 10 अक्टूबर तक चलेगा अभियानप्रत्येक उपकेंद्र पर राजस्व संग्रह अभियान चला जाएगाग्रामीण के लिए एक और शहरी केंद्रों के लिए दो करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्यअभियान में रुचि ना लेने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की चेतावनी।
