ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे
न्यूज़ समय तक
फतेहपुर / ललौलीखेत खलिहान, विद्यालय, मंदिर, सरकारी जमीन इन सब पर तो मामले हमेशा से ही सुनने में आते रहे हैं की भू माफिया ऐसी जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं परंतु आज का मामला एक ऐसा मामला है जिस पर किसी की पुश्तैनी जमीन एवं कब्रिस्तान होने के बावजूद भू माफियाओं की नजर उस जमीन पर टिकी हुई है।बता दे राजाराम एवं शिव बली एक अरसे से अपने गांव पर ए जमीन पर काबिज है जिस जमीन पर उनके बुजुर्गों की तीन पक्की और 10 कच्ची कबरें भी बनी हुई है पीड़ितों ने बताया की जब भी उनके परिवार पर कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसे इसी आराजी पर दफनाया जाता है अब उस जमीन पर मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा पार्टी बंदी व चुनाव की रंजिश के कारण जबरन उस भूमि पर नीव खोदकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बुजुर्ग पीड़ित ने यह भी बताया की उक्त दबंग प्रधान आजाद खान एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जोकि पीड़ितों का तिरस्कार कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है एवं ऐसी दशा पर उक्त दबंग को प्रार्थी गणों की आराजी निजाई पर किसी प्रकार का निर्माण करने एवं कब्रों का तिरस्कार करने से रोका जाना अति आवश्यक है। इस संबंध पर पीड़ितों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।