कानपुर थाना चकेरी से बड़ी खबर
पीड़िता की जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे कब्जे का विरोध करना मां बेटी को पड़ा भारी
सिपाही लाल की पुश्तैनी जमीन पर दबंग भू माफियाओं द्वारा जबरियन कब्जा करने का विरोध जताने पहुंची मां बेटी की जमकर की पिटाई
दबंगो को जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर दबंगों नें मां एकता बेटी रिया की लात घूसों लाठी डंडे से जमकर कर पीटा और फाड़े कपड़े की अभद्रता
उससे भी जी नही भरा तो मां को कार में डाल उठा ले गए दबंग
थाना चकेरी में बलबीर, राजकुमार,संतोष शुक्ला, अंकित पर धारा 147,354 ख,323, 504, 506 में 4 के नामजद 10 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई FIR
पीड़िता रिया नें चकेरी पुलिस पर मेडिकल में हेरफेर करने का लगाया गम्भीर आरोप