सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकबाड़ी बनकर दिन मे रेकी,रात मे चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े...

कबाड़ी बनकर दिन मे रेकी,रात मे चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

न्यूज़ समय तक

कबाड़ी बनकर दिन मे रेकी,रात मे चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
ताला लगे घरों की रेकी कर ताला तोड़कर करते थे चोरी
-थाना हनुमंत विहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक के बाद एक लगातार खुलासे कर रही है थाना हनुमंत विहार पुलिस, अपराधी कितना भी शातिर हो थाना हनुमंत विहार पुलिस की निगाहों से बचना संभव नहीं नामुनकिन है सिंघम अंदाज और कुशल छवि के नावागुंतक थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा व उनकी टीम कुछ ही दिनों मे शातिर को दबोच कर पहुंचा देती है सलाखों के पीछे

सर्वेश पाठक | कानपुर दक्षिण : उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर मे विगत कुछ समय से अपराध का ग्राफ बढ़ गया था कही शातिर चोर चोरियां कर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे अपराधी अपराध कर यह भूल जाते है कि क्षेत्र की थाना पुलिस अपराधियों तक पहुँचने देर नहीं करती है शातिर से शातिर बदमाशों को पकड़कर हवालत मे पहुँचाने का विशेष कार्य कर रही है विगत कुछ महीनों से नौबस्ता,थाना व हनुमंत विहार क्षेत्र चोरियां हो रही थी जिसमे टास्क थाना प्रभारी हनुमंत विहार अभिलाष मिश्रा को मिला कर्तव्य को अमल मे लेते हुआ थाना प्रभारी व हनुमंत विहार चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार झा ने पूरा किया बताते चले शातिर चोर दिन में ठिलिया लेकर कबाड़ की फेरी लगाना और इस बहाने काफी दिनों से ताला बन्द घरों की रेकी कर लेना। फिर रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे नौबस्ता थाना क्षेत्र मे भी चोरियां कर वहां के थाना प्रभारी को दे चुके है कई सलामी, इन शातिर चोरों ने हनुमंत विहार थाना क्षेत्र मे चोरी कर थाना प्रभारी दी थी चुनौती जिसको अभिलाष मिश्रा ने स्वीकार्य कर एक हफ्ते के भीतर शातिर चोरो को थाना हनुमंत विहार क्षेत्र से रंगे हाँथ दबोच लिया. यह शातिर चोर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में चोरो ने नौबस्ता और हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस चोरी की अन्य घटना के संबंध में अभियुक्तगण से पूछताछ कर पुलिस अग्रिम विधिक कारवाई कर रही है।
बताते चले मंगलवार शाम गड़रियनपुरवा महाराणा प्रताप पार्क की ओर जाने वाले रोड के पास खाली प्लाट से दो शातिर चोरों को देर रात पुलिस ने दबोचा । पकडे गए आरोपियों मे इम्तियाज अहमद पुत्र अहमद हसन निवासी इकारी थाना थरियांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 36 वर्ष हाल निवासी पंचबीघा हरी मजार जिम के सामने मछरिया गाँव किराये के मकान मे थाना नौबस्ता कानपुर जब कि दूसरा आरोपी गिरजाशंकर कुशवाहा पुत्र स्व0 रामगुलाम कुशवाह निवासी मकान न0 287 बाबा नगर चतुर्वेदी बिल्डिंग मछरिया थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 42 वर्ष के रूप मे हुई है जिनके कब्जे से चोरी की कई घटनाओं का माल व चोरी करने के उपकरण,असलाह भी बरामद हुए हैं। इन दोनों शातिर चोरों पर जनपद फतेहपुर व कानपुर नगर के नौबस्ता,हनुमंत विहार थाने मे कई संगीन धाराओं मे मुकदमे दर्ज है इन शातिर बदमाशों की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा, व0उ0नि0 संजय कुमार शुक्ला, तेज तर्रार कुशल छवि के उ0नि0 प्रवीण कुमार झा, उ0नि0 मंजीत सिंह, उ0नि0 जयवीर सिंह, उ0नि0 विनोद कुमार, उ0नि0 निशान्त कुमार राणा, उ0नि0 अशोक कुमार, उ.नि. राकेश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल, हे0कां0 सुरेन्द्र, कां0 अनुराग सिंह, का0 सुखवीर, का0 मंयक सर्विलांस व कां0 अक्षय सर्विलांस सेल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments