मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरकपारी संपर्क मार्ग में आए दिन लगता है जाम, राहगीर हो रहे...

कपारी संपर्क मार्ग में आए दिन लगता है जाम, राहगीर हो रहे परेशान

कपारी संपर्क मार्ग में आए दिन लगता है जाम, राहगीर हो रहे परेशान

क्षमता से अधिक दोगुना लोड लेकर फर्राटा भर रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

शंकरगढ़ ,प्रयागराज। क्षेत्र के शंकरगढ़ कपारी संपर्क मार्ग पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण वाहन चालक निर्धारित मापदंड से अधिक माल भरकर रात दिन भारी वाहनों के चलने से जहां रोड छतिग्रस्त हो रही है वही आए दिन भीषण जाम लगता है जिससे क्षेत्रवासी और राहगीरों सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि शंकरगढ़ कपारी संपर्क मार्ग लगभग 2 किलोमीटर का है और यह सिंगल मार्ग ग्रामीणों के चलने के लिए बनाया गया है। वर्तमान में बगल में स्थित पावर प्लांट में आने जाने वाले भारी वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं जिससे जगह-जगह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो रही हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। गाड़ियां अपने निर्धारित रुट से न जाकर शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं बारिश के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर दोनों तरफ से बड़े बड़े वाहन आ जाने से पटारियों मे जा कर फंस जाते हैं जिससे वही स्कूली बच्चों को, स्कूली वाहन, मोटरसाइकिल सवार को काफी देर तक जाम में फसे रहना पड़ता है जिससे आने जाने में दिक्कत होती है, और सड़क के किनारे दोनों पटारियां कच्ची होने के कारण बरसात में कीचड युक्त हो जाती हैं ऐसे में सम्पर्क मार्ग पर बड़े वाहन आ जाने से साइकिल, मोटरसाइकिल सवार पटारियों पर जाते हैं जिससे फिसल कर कुछ लोग गिर जाते हैं और जो लोग गिरने से बच जाते हैं फिसल कर गिरने की पूरी संभावना बनी रहती हैं ऐसे तमाम बातों को नजर अंदाज कर ओवरलोड वाहन संचालक मुनाफा के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों का जहां जीना मुश्किल हो गया है वही आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस मार्ग से भारी वाहनों को रोके जाने की मांग की है। इसके बावजूद अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments