न्यूज़ समय तक
कटका थाना अध्यक्ष अभय मौर्या के खिलाफ प्रधान संगठन ने भियाव ब्लॉक में की बैठक, कार्यवाही नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

कटका, अंबेडकरनगर।
भियांव ब्लॉक के डवाकरा हाल में संपन्न हुई जिसमें सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य को जॉच दी। यदि जॉच समयानुसार नहीं हुई और थाना अध्यक्ष कटका के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधान संघ धरना देने के लिए बाध्य होगा। पुलिस अधीक्षक को इस पर जल्द फैसला लेना होगा। प्रदेश में अट्ठावन हजार एक सौ नवासी का एक समूह जो अखिल भारतीय प्रधान संगठन के नाम से चलता है जो प्रदेश कार्यकारिणी के लोग शासन प्रशासन के संपर्क में रहते हैं हम उनके माध्यम से राज्यपाल महोदय के समक्ष धरना देंगे। प्रधान संगठन ने मजिस्ट्रेट जांच की भी मांग की है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ये धरना प्रदर्शन क्रमिक चलेगा जनपद के 8 और विकास खंडों में भी क्रमिक एक एक दिन का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इतना करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो जिलाधिकारी महोदय के कैंपस में प्रधान संघ प्रत्येक गांव से पचास पचास लोगो को ले जाकर मजबूती के साथ लगभग 40 हजार लोगो के साथ धरना करेंगे और ये अनवरत चलेगा जब तक थानाध्यक्ष का ट्रांसफर नहीं हो जाता। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष भियांव राम प्रताप यादव,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष भियांव बिजेंद्र सिंह, बंशीलाल , मोहम्मद सलीम, रोशु यादव, दीपक सिंह, सोनू यादव, विनय कुमार, दिलीप यादव, जय प्रकाश सिंह, रवि शंकर सिंह, शशि तिवारी नौशाद अहमद, राहुल कुमार सहित सैकड़ों प्रधान मौजूद रहे।