न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *कक्षा- 08 तक के सभी विद्यालयों में 11 जनवरी तक रहेगा अवकाश*कानपुर देहात 7 जनवरी 2025शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा शीत लहर से सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जनपद कानपुर देहात के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) के लिए निम्न आदेश पारित किये हैं, कक्षा- 08 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए सभी विद्यालयों में दिनाक 07 जनवरी 2025 से दिनांक 11 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। कक्षा 09 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है. दिनांक 07-01-2025 सेविद्यार्थियों की कक्षाएं यथा-सम्भव आन-लाइन करायी जायें। आन लाइन व्यवस्था न होने की स्थिति में कक्षा-09 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे के मध्य सुनिश्चित किया जाय। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय द्वारा निम्न व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें- ऐसे छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में ठण्ड से बचात हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य चनाए रखने हेतु हीटर आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करायी जाय। शिक्षण कार्य, प्रयोगात्मक परीक्षा आदि के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर /खुले प्रागण में कदापि न बैठाया जाय।छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म पहनने में शिथिलता प्रदान करते हुए यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपडे जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं। उक्त आदेश का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।