रविवार, नवम्बर 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurककवन पुलिस ने जिला बदर अपराधी को मोटरसाइकिल सहित साथी के...

ककवन पुलिस ने जिला बदर अपराधी को मोटरसाइकिल सहित साथी के साथ भेजा जेल

ककवन पुलिस ने जिला बदर अपराधी को मोटरसाइकिल सहित साथी के साथ भेजा जेल

न्यूज़ समय तक ककवन पुलिस ने दो अभियुक्तो को दबिश देकर उनके गांव से अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार कानपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने वह अपराधों पर अंकुश लगाकर और अपराधियों को उनकी सही जगह जेल तक भेजने का काम ककवन पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ककवन द्वारा गठित टीम प्रभारी कृष्ण कुमार की सतर्कता से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो अभियुक्त को एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। ककवन प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त क्रमशः हरिओम (21) पुत्र स्वर्गीo राम सिंह निवासी ग्राम सरिगांवा थाना ककवन व उसका साथी रामजी उर्फ राधे पुत्र बाबूराम निवासी तुलसी नगर थाना रसूलाबाद को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच.. पांच मुकदमे पंजीकृत है दोनों चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में गांव आए थे तभी मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय माती भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी नदीहा कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,हेड कांस्टेबल आशीष यादव वह होमगार्ड रामशरण मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi