मीडिया अपडेट न्यूज़ समय तक
ककवन कस्बे में ई रिक्शा और बाइक कि भिड़ंत, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
कानपुर थाना प्रभारी ककवन द्वारा अवगत कराया गया कि* -बाइक सवार जितेंद्र पुत्र रामशरण उम्र 42 वर्ष निवासी रामपुर तालुका थाना रसूलाबाद आज शाम को ककवन सब्जी खरीदने आए थे, उनके साथ उनकी बच्ची वैष्णवी उम्र 7 वर्ष थी, सब्जी लेकर यह अपने घर जा रहे थे। पांडु नदी पुल से पहले एक डंपर ट्रक को ओवरटेक करने लगे तभी सामने से ई रिक्शा आ गया जिससे उनकी मोटरसाइकिल और अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से टकरा गई और यह सड़क पर गिर गए डंपर से बाइक चालक जितेंद्र व वैष्णवी को चोट लगी जिससे वैष्णवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल जितेंद्र को इलाज हेतु जिला अस्पताल हैलेट भेजा गया है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
